![]()
भीलवाड़ा, 21 नवंबर . Rajasthan के भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या के मामले का Police ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी पिलेश को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि बकरी चोरी के इरादे से बुजुर्ग को बंधक बनाया गया था, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
सीओ सदर माधव उपाध्याय ने बताया कि 13 नवंबर को हमीरगढ़ क्षेत्र की हवाई पट्टी के समीप जंगल में एक वृद्ध व्यक्ति हाथ-पैर बंधी स्थिति में अचेत अवस्था में मिला था. सूचना पर Police की टीम मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि मृतक की पहचान निवासी गणेशपुरा, थाना गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ के सोहनलाल गाडरी (69) के रूप में हुई.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसके हाथ-पैर पगड़ी से बंधे थे तथा मुंह पर तौलिया लपेटा हुआ था. पास में चर रही दो बकरियां भी घटनास्थल से गायब थीं.
मृतक के पुत्र देवीलाल और पुत्री अनिता ने Police को बताया कि वे दोपहर करीब ढाई बजे चाय लेकर खेत पर पहुंचे, जहां सोहनलाल अचेत अवस्था में पड़ा मिला. परिजनों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाने पर भीलवाड़ा के एमजीएच हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर Police ने मामला दर्ज कर व्यापक जांच शुरू की थी.
जांच में Police को पता चला कि मुख्य आरोपी पिलेश उर्फ पिलिया कंजर अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी के इरादे से इलाके में घूम रहा था. इस दौरान जंगल में बकरियां चरा रहे सोहनलाल को देखकर आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके हाथ-पैर व मुंह बांध दिए. दम घुटने और चोट लगने के कारण वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी बकरी लेकर फरार हो गए.
मुखबिर से सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पिलेश उर्फ पिलिया कंजर (26), निवासी कंजर बस्ती मोती मगरी, थाना विjaipur, जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया. Police अब फरार साथियों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.
सीओ सदर माधव उपाध्याय ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/एबीएम