अमृतसर, 23 अक्टूबर . पंजाब Police ने सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए अमृतसर में कार्रवाई की है. Police ने इस अभियान में ड्रग किंगपिन राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 5 किलो 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
अमृतसर के Police कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि राजपाल सिंह Pakistan स्थित हैंडलरों के संपर्क में था. वह डेरा बाबा नानक सेक्टर के जरिए ड्रग्स की खेप India में मंगवाता था.
भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी नशा तस्करी से जुड़े कई मामलों में वांछित था और मकबूलपुरा थाना और बटाला के मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि इससे पहले एक आरोपी लक्की से 3 किलो 154 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी जांच के दौरान ही राजपाल सिंह का नाम सामने आया.
जांच में सामने आया है कि राजपाल सिंह पिछले चार से पांच महीनों से सक्रिय था और सीमा पार से कई बार बड़ी-बड़ी खेपें प्राप्त कर चुका था. वह इन नशीले पदार्थों को झोलों और कपड़ों के बैगों में छिपाकर जालंधर, लुधियाना सहित अन्य शहरों में सप्लाई करता था.
Police कमिश्नर ने बताया कि इस केस में एक अन्य स्थानीय व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान कई नए नाम और संपर्क सामने आए हैं, जिनकी जांच जारी है. Police को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होंगी.
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि Police इस पूरे मामले को “बड़ा नार्को कार्टेल” मानकर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जांच का फोकस यह पता लगाने पर है कि ये नशीले पदार्थ Pakistan से कैसे लाए जा रहे थे, India में किन-किन रूट्स से पहुंचाए गए और किन लोगों तक सप्लाई की गई.
उन्होंने कहा कि हम इस नेटवर्क की पूरी चेन को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं. सीमा पार ड्रग्स की आपूर्ति रोकने के लिए बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है.
–
एएसएच/वीसी