![]()
New Delhi, 29 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम पालम गांव Police चौकी की सतर्क टीम ने एक अवैध नाइजीरियाई प्रवासी को गिरफ्तार किया. वह पिछले सात वर्षों से बिना वैध वीजा दस्तावेजों के India में रह रहा था.
Police ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, एफआरआरओ New Delhi की मदद से उसे वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नाइजीरिया निवासी इमैनुएल ओगुगुआ (43) के रूप में हुई है.
दक्षिण पश्चिम जिला Police ने बताया कि अपराध रोकथाम और अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं. इन्हें खुफिया जानकारी जुटाकर ऐसे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
इस अभियान के तहत इंस्पेक्टर सुधीर कुमार गुलिया के नेतृत्व और एसीपी अनिल कुमार की देखरेख में एएसआई वीरेंद्र, एचसी संदीप कुमार, एचसी कृष्ण कुमार और constable कमलेश की टीम सक्रिय की गई.
जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नाइजीरियाई नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए Police ने एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की. दस्तावेज मांगने पर वह वैध वीजा नहीं दिखा पाया था. इसके बाद में नाइजीरियाई दूतावास से सत्यापन करने पर सही जानकारी प्राप्त की गई.
नाइजीरियाई दूतावास से जानकारी मिली कि इसका वीजा कई वर्ष पहले समाप्त हो चुका था और उसने उसका नवीनीकरण नहीं कराया था. Police जांच में सामने आया कि यह India मेडिकल वीजा पर आया था और इलाज के दौरान दिल्ली में विभिन्न अस्पतालों में रहा. बाद में वह डाबरी इलाके के एक चर्च में अपने मित्र के साथ रहने लगा और वहां धार्मिक भाषण देने लगा था. वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद उसने India नहीं छोड़ा और न ही इसके लिए उसने आवेदन किया था.
हाल ही में निर्माण कार्य के कारण उसने चर्च छोड़ा और महावीर एन्क्लेव में अपने परिचितों के साथ रहना शुरू किया, जिस पर Police को मुखबिर से जानकारी मिली थी. उसके बाद Police की विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. Police नाइजीरियाई नागरिक से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ और कोई तो नहीं है.
–
एसएके/एबीएम