विदेश में बैठकर धनबाद में गैंग चलाने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद, 24 जून . खाड़ी के देश में बैठकर धनबाद कोयलांचल में खौफ और अपराध का सबसे बड़ा गैंग ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के नौ गुर्गों को Jharkhand Police की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम) ने गिरफ्तार किया है.

इनके पास से पांच अवैध हथियार, 24 जिंदा कारतूस, चार मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी धनबाद के महुदा, बैंक मोड़ और बरवाअड्डा थाना क्षेत्रों से हुई है.

धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने Tuesday शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम निवासी मोहम्मद साहिल और पीर मोहमद, पूर्वी सिंहभूम का अजय कांड्यांग, सरायकेला-खरसावां जिले का बबलू कांड्यांग और पिंटू लोहार, धनबाद बैंक मोड़ निवासी मोहम्मद सरवर, तनवीर आलम और धनबाद के भूली थाना क्षेत्र का निवासी सैफ अली उर्फ मुन्ना खान शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने गैंग के बारे में अहम जानकारी दी है. प्रिंस खान के इन गुर्गों ने जिन व्यवसायियों से वसूली की है और जितनी वारदातें अंजाम दी हैं, उसके बारे में भी Police को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने पिछले साल धनबाद शहर में शहाबुद्दीन नामक शख्स की हत्या में भी अंतर्लिप्तता स्वीकार की है.

एसएसपी ने बताया कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई जा रही है. Police की टीम ने गिरफ्तार अपराधियों की शहर के रणधीर वर्मा चौक के पास परेड भी कराई. इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

बता दें कि प्रिंस खान Jharkhand का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है, जिसने पिछले चार साल से Dubai में पनाह ले रखी है. Jharkhand Police के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. धनबाद शहर में कई हत्याओं और रंगदारी वसूली की घटनाओं की जिम्मेदारी वह वीडियो जारी कर लेता है.

एसएनसी/एबीएम