जलगांव, 13 अगस्त . Maharashtra के जलगांव में एक युवक की हत्या के मामले में Police ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जलगांव की अतिरिक्त Police अधीक्षक कविता नेरकर ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया था. हिरासत में लिए गए चारों युवकों को अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उन्हें 5 दिनों की Police हिरासत में भेजा है.
Police अधिकारी ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जलगांव के जामनेर तालुका स्थित बेतावड़ के रहने वाले सुलेमान खान नाम के युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या की गई थी. आरोप है कि एक परिवार के लोगों ने सुलेमान की मां-बहन को भी पीटा था. शिकायत के बाद Police ने इस मामले में सुलेमान की मां का बयान दर्ज किया है.
घटना का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है. अतिरिक्त Police अधीक्षक कविता नेरकर ने कहा कि आगे की जांच में इसका खुलासा होगा. उन्होंने कहा, “परिवार का आरोप है कि युवक को अमानवीय तरीके से पीटा गया था और इसी के अनुसार जांच चल रही है. जांच में ही पता चलेगा कि असल में क्या हुआ.”
हालांकि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) की पार्टी के नेता ने मॉब लिंचिंग के आरोप लगाए हैं. एआईएमआईएम की Maharashtra इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मॉब लिंचिंग का एक और मामला. Monday दोपहर जलगांव के जामनेर तालुका के एक गांव में गुंडों ने 20 वर्षीय कॉलेज छात्र की उसके माता-पिता और बहन के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सुलेमान खान पर इस आरोप में हमला किया गया कि वह दूसरे समुदाय की लड़की से बात कर रहा था. Police अब परिवार पर अंतिम संस्कार का दबाव बना रही है, जबकि परिवार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. जलगांव Police से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध.”
–
डीसीएच/