भुवनेश्वर: लापता महिला कांस्टेबल की तलाश में पुलिस, 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा

भुवनेश्वर, 14 सितंबर . एक महिला Policeकर्मी के रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में कमिश्नरेट Police ने आम जनता से मदद की अपील की है. Police ने सुराग देने वालों के लिए 25 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की.

जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय महिला constable सुभमित्रा साहू 6 सितंबर से लापता हैं.

डीसीपी जगमोहन मीणा ने बताया कि सुभमित्रा ड्यूटी पूरी करने के बाद भी घर नहीं लौटीं और अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

Police के मुताबिक, सुभमित्रा 6 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे सूर्या नगर स्थित आवास से ड्यूटी के लिए निकली थीं. उन्होंने शाम 7 बजे ड्यूटी खत्म की, लेकिन वह अपने घर पिचुकुली, कोरडा टाउन नहीं पहुंचीं. लापता सुभमित्रा की लंबाई लगभग 5 फीट 5 इंच है.

कमिश्नरेट Police ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. किसी भी जानकारी के लिए 7008264419 और 8280338022 पर संपर्क किया जा सकता है.

Odisha Police ने भी महिला constable की तलाश को लेकर पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. Police का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर सुराग की गहनता से जांच की जा रही है.

सुभमित्रा के पिता, धुरयदान साहू, ने भी भावुक अपील करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति उनकी बेटी की जानकारी दे सकता है, वह तुरंत Police से संपर्क करे.

डीसीपी भुवनेश्वर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर सुभमित्रा की डिटेल शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा, “क्या आपने उसे देखा है? नाम: सुभमित्र साहू, लापता: 06.09.25. इनाम: 25,000 रुपए, कॉल: 7008264419. व्हाट्सएप: 8280338302. कृपया शेयर करें और मदद करें.”

डीसीपी ने कहा कि Police के मुताबिक, 6 सितंबर की शाम 7 बजे उन्होंने अपनी ड्यूटी खत्म की, लेकिन अपने घर नहीं पहुंचीं. घटना के दिन वह बैंगनी रंग की टॉप और लंबी स्कर्ट पहने हुई थीं.

पीएसके/एबीएम