Mumbai , 26 जुलाई . Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी से हड़कंप मच गया. Mumbai पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया था. कॉल के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी.
अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि Mumbai के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम है और कुछ देर में ब्लास्ट होने वाला है. इस तरह के धमकी भरे कॉल आते ही Mumbai पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई. Mumbai पुलिस और बम स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और घंटों तक जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग फोन नंबरों से यह धमकी भरे कॉल आए थे. अज्ञात कॉलर ने दावा किया था कि Mumbai एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके किए गए थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
–
डीकेपी/एससीएच