धनबाद: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, सात गुर्गे गिरफ्तार

धनबाद, 4 नवंबर . धनबाद में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के खिलाफ Jharkhand Police ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. Dubai में छिपकर बैठे वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गिरोह से जुड़े लोगों और उसके मददगारों के खिलाफ Tuesday को शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित 30 ठिकानों पर Police ने छह घंटे से भी अधिक समय तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान प्रिंस के कम से कम सात गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में शमशेर नगर के फिरोज मलिक, लाडला खान, साहेब कुरैशी, मोहम्मद डब्ल्यू, आरिफ डीजे, परवेज खान, मोहम्मद तौसीफ समेत अन्य शामिल हैं. इनमें से कई पहले भी प्रिंस खान के लिए काम कर चुके हैं और विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. Tuesday तड़के शुरू हुए इस बड़े ऑपरेशन के दौरान कई हथियार, नकद राशि और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बरामदगी की सूचना है, जिसके बारे में Police जल्द ही आधिकारिक तौर पर खुलासा करेगी.

एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर यह ऑपरेशन तड़के तीन बजे से शुरू हुआ. Police सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गिरोह के शूटर और सहयोगी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं और भारी मात्रा में विदेशी हथियार वासेपुर में छिपाकर रखे गए हैं.

धनबाद Police का कहना है कि यह कार्रवाई प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह के साथ न केवल पेशेवर अपराधी, बल्कि कुछ जमीन कारोबारी और व्हाइट-कॉलर लोग भी जुड़े हैं, जो धन, जमीन सौदे और हथियार आपूर्ति के जरिए गैंग का समर्थन कर रहे थे. Police अब ऐसे सभी सहयोगियों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी है.

प्रिंस खान Jharkhand का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जो पिछले चार वर्षों से Dubai में पनाह लिए हुए है. Jharkhand Police के अनुरोध पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. हत्या और रंगदारी वसूली के कई मामलों में वांछित प्रिंस खान अक्सर social media पर वीडियो जारी कर वारदातों की जिम्मेदारी लेता रहा है.

एसएनसी/डीकेपी