नई दिल्ली . भारत के प्रमुख बैंक (Bank) पंजाब (Punjab) नेशनल बैंक (Bank) (पीएनबी) ने कर्ज के लिए रेपो से जुड़ी ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 6.80 प्रतिशत कर दी. नयी दरें एक सितंबर से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक (Bank) का आरएलएलआर 6.65 प्रतिशत से बढ़कर 6.80 प्रतिशत हो गया है. आवास, शिक्षा, वाहन, सूक्ष्म और लघु उद्योगों को दिए जाने वाले सभी नए ऋण आरएलएलआर से जुड़ गए हैं. वहीं पीएनबी ने अपनी आधार दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर 8.90 प्रतिशत कर दिया है.
Please share this news