नई दिल्ली, 3 मार्च . केंद्रीय कारपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) ने सोमवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप (पीएमआई) स्कीम के तहत आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेक्टर से जुड़ी 3,100 से अधिक पेड इंटर्नशिप का ऐलान किया.
यह इंटर्नशिप भारत की शीर्ष कंपनियों के साथ मिलकर पेश की जाएंगी. इसमें युवाओं को इंडस्ट्री के पेशेवर लोगों के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही वह कारोबारी माहौल से भी परिचित हो पाएंगे.
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेक्टर में 3,100 से अधिक इंटर्नशिप देने जा रहे हैं.
मंत्रालय ने आगे कहा कि इसके जरिए आप आईटी/साइबरसिक्योरिटी, सेल्स एंड मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग और अन्य में भविष्य बना सकते हैं.
इस पहल का उद्देश्य युवा पेशेवरों के लिए एक यूनिक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, जो उनकी स्किल बढ़ाने और टेक इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा.
मंत्रालय ने आगे बताया कि प्रत्येक इंटर्न को प्रति महीने 5,000 रुपये के साथ अलग से एकमुश्त 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
इसके अलावा, जो इंटर्न 12 महीने की इंटर्नशिप पूरी करेगा. उसे सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम को बजट 2024-25 में पेश किया गया था. इसके तहत देश की शीर्ष 500 कंपनियां अगले पांच वर्षों में एक करोड़ से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएंगी.
तेल, गैस और ऊर्जा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, यात्रा और आतिथ्य, ऑटोमोटिव, धातु और खनन, विनिर्माण और औद्योगिक, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों की 300 से अधिक अग्रणी कंपनियों ने देश में युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं.
एमसीए ने पिछले महीने घोषणा की थी कि पीएम इंटर्नशिप योजना के दूसरे दौर (पायलट फेस) के लिए आवेदन खुल गए हैं.
राउंड 1 में छह लाख से अधिक आवेदन प्राप्त करने के बाद, अब राउंड 2 युवाओं को देश भर के 730 से अधिक जिलों में शीर्ष कंपनियों के साथ एक लाख से अधिक इंटर्नशिप करने के अवसर प्रदान करता है.
–
एबीएस/