![]()
खंडवा, 18 नवंबर . Madhya Pradesh में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभा रही है. Tuesday को खंडवा के शाहपुर निवासी 73 वर्षीय ताराबाई को एयरलिफ्ट कर इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती ताराबाई को रीढ़ की हड्डी में परेशानी थी, जिसके चलते उनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे. ताराबाई को फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था.खंडवा, 18 नवंबर . Madhya Pradesh में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभा रही है. Tuesday को खंडवा के शाहपुर निवासी 73 वर्षीय ताराबाई को एयरलिफ्ट कर इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती ताराबाई को रीढ़ की हड्डी में परेशानी थी, जिसके चलते उनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे. ताराबाई को फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था.
तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से यहां से उन्हें खंडवा नागचुन हवाई पट्टी से इंदौर एयर एंबुलेंस की मदद से रेफर किया गया है. जिले में पहली बार किसी मरीज को एयर एंबुलेंस से खंडवा से इंदौर रेफर किया गया है.
मरीज के साथ उनके परिजन लक्ष्मण ओसवाल भी एयर एंबुलेंस से गए. उन्होंने ताराबाई के उपचार के लिए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना से निशुल्क सुविधा मिलने पर Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद दिया.
खंडवा के सिविल सर्जन अनिरुद्ध कौशल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि ताराबाई को एयर एंबुलेंस से रेफर किया गया है. रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण कमर के लिए सून पड़ गया था.
उन्होंने बताया कि पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना का लाभ उन मरीजों को मिलता है जो आयुष्मान धारक मरीज होते हैं.
अधिकारियों के अनुसार गैर-आयुष्मान कार्ड नागरिकों के लिए राज्य के भीतर Governmentी अस्पतालों तक निशुल्क तथा राज्य के बाहर अनुमोदित दरों पर सशुल्क सेवा उपलब्ध है. इससे यह फायदा होता है कि मरीजों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है और आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. इस योजना से पहली बार किसी मरीज को भेजा गया है. इसमें Chief Minister और स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिला है.
–
एसएके/वीसी