नई दिल्ली, 4 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के पैरा-एथलीट मरियप्पन थंगावेलु, शरद कुमार, सुंदर सिंह गुर्जर और अजीत सिंह को पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने के लिए बधाई दी.
शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में मंगलवार को पुरुषों की ऊंची कूद टी42 वर्ग में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते.
शरद कुमार ने फाइनल में 1.88 मीटर की हाई जंप लगाई. यह उनका दूसरा पैरालंपिक पदक था. उन्होंने टोक्यो 2020 में 1.83 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता.
1.85 मीटर की ऊंचाई के साथ मरियप्पन थंगावेलु ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने लगातार तीन खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-एथलीट बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की. उन्होंने रियो 2016 में 1.89 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक और टोक्यो 2020 में 1.86 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “शरद कुमार ने पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की हाई जंप टी63 में रजत पदक जीता! उनकी निरंतरता और उत्कृष्टता के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है. उन्हें बधाई. वह पूरे देश को प्रेरित करते हैं.”
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पुरुषों की हाई जंप टी63 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को बधाई. यह सराहनीय है कि उन्होंने पैरालंपिक के लगातार तीन संस्करणों में पदक जीते हैं. उनका कौशल, निरंतरता और दृढ़ संकल्प असाधारण है.”
इससे पहले दिन में अजीत और सुंदर ने पुरुषों की भाला फेंक एफ46 श्रेणी में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते.
प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “सुंदर सिंह गुर्जर का शानदार प्रदर्शन. पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतना. उनका समर्पण और जोश लाजवाब है. इस उपलब्धि के लिए बधाई!”
अजीत सिंह को बधाई देते हुए उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “अजीत सिंह की अभूतपूर्व उपलब्धि. उन्होंने पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक एफ46 में रजत पदक जीता है. खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दृढ़ता ने भारत को गौरवान्वित किया है.”
भारत ने अब तक 20 पदक जीते हैं, जो टोक्यो 2020 में उसके पिछले सर्वश्रेष्ठ 19 पदकों से अधिक है. भारत ने पैरालंपिक में कुल 50 पदकों का आंकड़ा भी पार कर लिया है; अब तक उसके कुल पदकों की संख्या 51 हो गई है.
–
एएमजे/एफजेड