मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है : पीएम नरेंद्र मोदी

इंफाल, 13 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को मणिपुर के इंफाल में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर Prime Minister ने मणिपुर को मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न बताया और कहा कि हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है.

पीएम Narendra Modi ने कहा कि मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. ये हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ भी बहुत बड़ा अन्याय है. इसलिए हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाना है.

उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी सुभाष ने मणिपुर को India की आजादी का द्वार कहा था. इस मिट्टी ने अनेक वीर बलिदानी दिए हैं. हमारी Government, मणिपुर के ऐसे हर महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रही है.

परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट मणिपुर के सभी लोगों के जीवन की सुगमता बढ़ाएंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे और रोजगार के नए मौके भी बनाएंगे.

उन्होंने कहा, “इंफाल में जो काम शुरू हुए हैं, उनमें दो परियोजनाएं बहुत अहम हैं. एक मणिपुर शहरी सड़क परियोजना, जिसकी लागत 3,600 करोड़ रुपए से ज्यादा है और दूसरी मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना है, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है. ये परियोजनाएं इंफाल में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगी और मणिपुर के उज्ज्वल भविष्य को नई ऊर्जा से भर देंगी.”

Prime Minister ने कहा कि 21वीं सदी का ये समय ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट का है. इसलिए मणिपुर के विकास को India Government ने निरंतर प्राथमिकता दी है. इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है. पीएम मोदी बोले कि 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1 प्रतिशत से भी कम थी, अब मणिपुर पहले से कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Prime Minister ने कहा कि हमारी Government पूरी संवेदनशीलता से आपके जीवन की मुश्किलों को कम करने का पूरा प्रयास कर रही है. मैं जानता हूं कि मणिपुर के कई हिस्सों में बाढ़ से भी बहुत परेशानी होती है. इस समस्या को कम करने के लिए भी Government कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.

डीसीएच/