नई दिल्ली, 3 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई और ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि पीएम मोदी की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति है.
राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. आतंकवाद पर केंद्र सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है. जम्मू-कश्मीर की पुलिस और सेना का आतंकियों के सफाए के साथ इस बात पर ध्यान रहता है कि इस कार्रवाई में जनता को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो. यह सेना के लिए चुनौतीपूर्ण काम होता है.
उन्होंने कहा कि पिछले 35-40 वर्षों में पाकिस्तानी जनरलों ने प्रगति नहीं की, बल्कि कब्रिस्तान बनाए हैं. उन्होंने अनाथ और विधवा पैदा की है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने गांवों, स्कूलों और बागों का विकास किया है. भारत विकास की ओर अग्रसर है.
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमारे लोगों को मारा है, जिसका जवाब भारतीय सेना ने बड़े ही शौर्य के साथ दिया.
बिहार एसआईआर पर राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि आप किसी बड़े समुदाय को, चाहे वह अल्पसंख्यक हो, दलित हो या पिछड़ा वर्ग, विकास से वंचित नहीं कर सकते. स्टार्ट-अप और स्टैंड-अप जैसी पहलों के माध्यम से भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने में वे भी योगदान देना चाहते हैं. जहां तक एसआईआर का मामला है, वह न्यायालय में विचाराधीन है.
संसद सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि संसद ऐसा प्लेटफॉर्म होता है, जिसके जरिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाती है. लेकिन विपक्षी दल संसद को चलने नहीं दे रहे हैं.
–
एएसएच/एबीएम