हिसार (हरियाणा), 27 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 28 सितंबर को हरियाणा के हिसार में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे. रैली एयरपोर्ट के पास होगी.
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. रैली स्थल पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हिसार जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक सैनी तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को रैली स्थल पर पहुंचे. उन्होंने को बताया कि पीएम मोदी कल हिसार की पावन धरती पर मौजूद रहेंगे. वह हिसार की जनता से रूबरू होंगे. रैली स्थल को सुंदर और भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है. यहां लाखों लोग पहुंचेंगे.
अशोक सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री की यह रैली इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी. यह रैली हरियाणा में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी.” उन्होंने कहा कि इस रैली में भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वह पार्टी के भीतर मची कलह को शांत करने का काम करेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने को बताया कि बिहार में पार्टी ने करीब 20 दिन में 25 लाख सदस्य बनाए हैं. इसलिए, जे.पी. नड्डा यहां के पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को धन्यवाद देने आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि हिसार में शनिवार को पीएम मोदी की रैली से पहले पार्टी के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. हरियाणा भाजपा की ओर से जारी पोस्टर में प्रत्याशी की जगह सांसद नवीन जिंदल की फोटो है जबकि हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा समेत पार्टी के दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्टर में हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता हैं. इसे लेकर लोग ट्रोल करने में लगे हुए हैं.
–
आरके/एकेजे