![]()
New Delhi, 14 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi 15 नवंबर को Gujarat दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नर्मदा जिले के देवमोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कुछ विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही Prime Minister धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे.
पीएम मोदी 15 नवंबर को दोपहर करीब 12:45 बजे देवमोगरा मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद लगभग 2:45 बजे वे डेडियापाड़ा पहुंचेंगे, जहां धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित बड़े कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में वे करीब 9,700 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और जनता को संबोधित भी करेंगे.
डेडियापाड़ा में होने वाला यह पूरा कार्यक्रम आदिवासी समुदायों के विकास, क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर केंद्रित होगा. पीएम मोदी यहां जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जगुआ) के तहत बने 1,00,000 नए घरों के गृह प्रवेश में भी शामिल होंगे, जो आदिवासी परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Prime Minister लगभग 1,900 करोड़ रुपए की लागत से बने 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. ये स्कूल विशेष रूप से आदिवासी छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मिल सके. साथ ही, 228 बहुउद्देश्यीय केंद्र भी शुरू किए जाएंगे, जो सामुदायिक गतिविधियों के लिए उपयोग होंगे. Prime Minister असम मेडिकल कॉलेज, डिब्रूगढ़ में सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंस और इम्फाल में जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने के लिए बने टीआरआई भवन का उद्घाटन भी करेंगे.
Prime Minister Gujarat के 14 जनजातीय जिलों में जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 748 किलोमीटर लंबी नई सड़कों का शिलान्यास करेंगे, जो जनजातीय क्षेत्रों को बाकी हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ेंगी. डीए-जगुआ योजना के तहत 14 जनजातीय बहु-विपणन केंद्रों (टीएमएमसी) की आधारशिला भी रखी जाएगी.
इसके अलावा, पीएम मोदी 2,320 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की भी आधारशिला रखेंगे, जो जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की Government की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा.
–
पीआईएम/वीसी