New Delhi, 15 जून . Prime Minister Narendra Modi Sunday को तीन दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए. वो कनाडा, साइप्रस और क्रोएशिया का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा से कनाडा में मौजूद भारतीय मूल के लोग बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतर होते रिश्तों पर खुशी जाहिर की है.
हिंदू सोसायटी ऑफ कैलगरी के आचार्य धेनश शुक्ल ने बताया कि जब से उन्हें पता चला है कि पीएम मोदी कनाडा आ रहे हैं, तभी से वह काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इस वार्ता से दोनों ही देशों के लिए भलाई है. इससे दोनों देशों की इकोनॉमी काफी अच्छी होगी.
आचार्य धेनश शुक्ल ने ‘ ’ से कहा, मैं भगवान को धन्यवाद देना चाहता हूं. दोनों देशों की दोस्ती बेहतर हो रही है. कनाडा के नए Prime Minister बहुत ही बुद्धिमान हैं. उनका मन स्नेह से भरा हुआ है और Prime Minister मोदी सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ काम करते हैं. पीएम मोदी जैसा नेतृत्व देश को आगे ले जाने का काम करता है. देश बदला है, देश ने विकास किया उस विकास से हमको भी लाभ मिला है.”
हिंदू सोसायटी ऑफ कैलगरी के अध्यक्ष राज वर्मा ने कहा, “बीते दिनों दोनों देशों के संबंध खराब हुए थे, लेकिन हमारे नए प्राइम मिनिस्टर ने कदम आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है. India विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. पीएम मोदी काफी बेहतर काम कर रहे हैं. अगर दोनों देशों के संबंध बेहतर हो रहे हैं, तो यह काफी अच्छी पहल है. बीच में दोनों देशों के संबंध जरूर खराब हुए थे, लेकिन उनको भूल जाना चाहिए. नए सिरे से जो पहल की गई है, उसे आगे ले जाना चाहिए.”
इंडियन सोसायटी ऑफ कैलगरी के अध्यक्ष डॉ. देवेश ओबेरॉय ने ‘ ’ से कहा, “पिछले 10 सालों में Prime Minister Narendra Modi तीन बार चुनाव जीते हैं. वैश्विक मंच पर India की मजबूत साख है. चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी के तौर पर India विश्व को काफी कुछ दे सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “कनाडा में रहने वाले हम इंडो-कनाडाई नागरिक दोनों देशों के संबंधों को बेहतर होता देखना चाहते हैं. यह संबंध भूतपूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री के समय से हैं. बीच में जो दोनों देशों के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव रहे, वह Government की विचारधारा के चलते थे. यह सभी देशों के साथ होता है. दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा ही मजबूत रहे हैं. जी7 के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण जाना दर्शाता है कि कनाडा, India के साथ बातचीत करना चाहता है.”
राकेश पुंज एक बिजनेसमैन हैं. उनका मानना है कि आज के दौर में कनाडा को India की जरूरत है. उन्होंने कहा, “India एक मजबूत अर्थव्यवस्था बन रहा है, इसी अर्थव्यवस्था की जरूरत कनाडा को है. पीएम मोदी ने India को एक अलग विजन के साथ आगे बढ़ाया है. अब भारत, पहले वाला India नहीं रहा. पीएम मोदी के नेतृत्व और उनके आने से कनाडा को अलग ऊर्जा मिलेगी. India ने बदलाव देखा है. अब विकास का वही बदलाव कनाडा को चाहिए.”
कनाडा में रहने वाली ग्रिसमा पटेल ने कहा, “अगर India और कनाडा के संबंध बेहतर हो रहे हैं, तो इससे कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए अच्छा होगा. इमिग्रेशन जैसी समस्या में सुधार आएगा. India विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है. India अच्छा कर रहा है. मोदी Government अच्छा काम कर रही है. मैं खुद एक किसान परिवार से आती हूं. मैंने खुद देखा है कि मोदी Government कैसा काम कर रही है.”
पीएम मोदी 14 से 16 जून को साइप्रस का दौरा करेंगे. 16-17 जून को कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा जाएंगे. 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा के साथ उनके पांच दिवसीय यात्रा का समापन होगा.
‘नरेंद्रमोदीडॉटइन’ पर जारी बयान के अनुसार कनाडाई Prime Minister मार्क कार्नी के निमंत्रण पर India के Prime Minister Narendra Modi जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस की यात्रा करेंगे. शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा.
–
आरएसजी/केआर