![]()
New Delhi, 20 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत होगी.
Prime Minister मोदी, ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा करेंगे. यह Prime Minister मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा होगी.
इस दौरान दोनों नेता भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों की संपूर्ण समीक्षा करेंगे और व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, नवाचार, रक्षा-सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में प्रगति पर चर्चा करेंगे.
दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे. Prime Minister मोदी, किंग चार्ल्स तृतीय से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे. यात्रा के दौरान दोनों पक्ष ‘समग्र रणनीतिक साझेदारी’ की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
यात्रा के दूसरे चरण में Prime Minister मोदी 25 से 26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे. यह यात्रा मालदीव के President मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर होगी. Prime Minister की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी और डॉ. मुइज्जू के President कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा होगी.
Prime Minister मोदी 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ समारोह के “मुख्य अतिथि” होंगे. इस दौरान Prime Minister मुइज्जू से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों देश ‘समग्र आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसकी रूपरेखा अक्टूबर 2024 में President मुइज्जू की India यात्रा के दौरान तय की गई थी.
यह यात्रा India की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और विजन महासागर के तहत भारत-मालदीव के विशेष संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.
–
डीएससी