पीएम मोदी का बिहार दौरा 22 को, नितिन नवीन ने इसको लेकर जताई खुशी, विपक्ष पर साधा निशाना

Patna, 21 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे को लेकर बिहार Government के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

से बातचीत में नितिन नवीन ने कहा कि उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली औंटा–सिमरिया पुल परियोजना अब पूरी हो चुकी है. औंटा-सिमरिया पुल के उद्घाटन से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी कम होगी, जिससे सीमांचल क्षेत्र को नई गति मिलेगी.

नितिन नवीन ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार मिलकर बिहार को यह ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं. यह पुल न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि बिहारवासियों के जीवन को बदलने वाला साबित होगा.”

उन्होंने दावा किया कि जब भी पीएम मोदी बिहार आते हैं, विपक्ष की नींद उड़ जाती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जैसे सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी शेन वॉर्न को रात में याद आती थी, वैसे ही पीएम मोदी का बिहार आगमन विपक्ष को बेचैन कर देता है. विकास करने वाले से डर तो लगेगा ही.”

विपक्ष पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के Chief Minister अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “लालू यादव और केजरीवाल ने जेल से Government चलाने की कोशिश की, लेकिन अब यह देश में नहीं चलेगा. भ्रष्टाचारियों को जेल में ही रहना होगा, Government जेल से नहीं चलेगी.”

राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे चरण पर बोलते हुए नितिन नवीन ने घुसपैठ के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता को वोट का पूरा अधिकार है, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह अधिकार नहीं मिलना चाहिए. बिहार के जो नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का पूरा अधिकार है. उन्हें उनके अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता है. तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों ने बंगाल, केरल और Jharkhand की जनसांख्यिकी बिगाड़ी है. बिहार Government ऐसा नहीं होने देगी.”

एकेएस