रांची, 6 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सीपी सिंह ने Prime Minister Narendra Modi की नेतृत्व क्षमता और उनके विजन की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का नेतृत्वकर्ता अपनी क्षमता और दूरदर्शिता के कारण ही वैश्विक नेता बनता है. पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने India को न केवल आर्थिक और सामरिक रूप से मजबूत किया है, बल्कि वैश्विक मंच पर देश की पहचान को भी अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
सीपी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का सपना 2047 तक India को विकसित राष्ट्र बनाना है और इस लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रत्येक भारतीय को सहयोग करना होगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में India ने वैश्विक मंच पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है. चाहे वह आर्थिक सुधार हो, विदेश नीति हो, या तकनीकी प्रगति, India ने हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज की है.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी का विजन और उनकी कार्यशैली ने India को एक नई दिशा दी है. उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित और समृद्ध हुआ है. India को वैश्विक महाशक्ति बनाने का उनका सपना निश्चित रूप से साकार होगा, बशर्ते हम सभी मिलकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें.”
प्यू रिसर्च सेंटर की हालिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपी सिंह ने कहा कि India एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है और यह कोई नई बात नहीं है. अगर आप इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे कि India में लोकतंत्र की शुरुआत वैशाली गणराज्य से ही हो गई थी. India में लोकतंत्र सदियों से मौजूद है. बेशक, इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान हम कह सकते हैं कि लोकतंत्र जकड़ा हुआ था, क्योंकि उन्होंने India पर तानाशाही लागू की थी.
सीपी सिंह ने कहा, “आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने तानाशाही थोपकर लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया था, लेकिन India का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि उसने हर चुनौती को पार किया.”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India का लोकतंत्र और मजबूत हुआ है. जनता की भागीदारी और Government की पारदर्शिता ने लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त किया है.
विकसित India के सपने को साकार करने की दिशा में हमें आगे आना होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हो रहे सुधार इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. India की युवा शक्ति देश को वैश्विक महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में India 2047 तक न केवल विकसित, बल्कि विश्व का नेतृत्व करने वाला देश बनेगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से विदेशों में भारतीय लोकतंत्र पर सवाल खड़े किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसका-किसका आप लोग नाम लेते हैं. मैं क्या बोलूं. वह नेता प्रतिपक्ष है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का थोड़ा सा भी गुण है. जिस व्यक्ति को यह नहीं पता कि आलू लीटर में बिकता है कि किलो में बिकता है, सब्जियां खेतों में होती हैं कि पेड़ों पर, उस व्यक्ति से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?
उन्होंने आगे कहा कि आप देख रहे होंगे कि किस प्रकार से पीएम मोदी ने अर्बन नक्सल पर लगाम लगाने का काम किया है. फिर भी अभी भी अर्बन नक्सल लोग हैं, लेकिन हमारी Government नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित है. छत्तीसगढ़ में Naxalite नेस्तनाबूद हो रहे हैं.
–
एकेएस/डीएससी