सिवान, 20 जून . Prime Minister Narendra Modi Friday को चुनावी राज्य बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वह राज्य को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने Prime Minister के इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए, दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए Government का राज होगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “बिहार में Prime Minister Narendra Modi के स्वागत के लिए लोग उत्साहित हैं. कार्यक्रम स्थल पर बहुत भीड़ है. लाखों की संख्या में लोग आए हैं. Prime Minister को देखने, सुनने और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा है, खासकर महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है.”
पीएम मोदी के विकसित India की परिकल्पना को दोहराते हुए भाजपा नेता ने कहा, “Prime Minister की विकसित India परिकल्पना के जो चार स्तंभ हैं, उनमें महिलाओं की भागीदारी काफी अहम है. इन चार स्तंभों में महिलाओं के अलावा गरीब, युवा और किसान वर्ग के लोग भी शामिल हैं. ऐसे में पीएम मोदी के कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. ऐसा दृश्य कभी-कभी ही देखने को मिलता है. पीएम मोदी का सिवान कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है.”
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए राय ने कहा, “Prime Minister मोदी के प्रति लोगों के मन में जो आदर और उत्साह है, वह स्पष्ट दिखाई देता है. बिहार में विकास को गति देने वाले Prime Minister और इसे अंजाम देने वाले Chief Minister नीतीश कुमार मौजूद हैं. यहां मौजूद जनसैलाब बता रहा है कि इस बार फिर एनडीए की ही Government प्रदेश में आएगी.”
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी Friday को बिहार के सिवान जिले में होंगे, जहां वह 5,700 करोड़ रुपए की लागत वाली कई बुनियादी ढांचों और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. Prime Minister उद्घाटन समारोह के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
–
एससीएच/केआर