पीएम मोदी की कनाडा के साथ बातचीत भारत की ऐतिहासिक जीत : मनजिंदर सिंह सिरसा

New Delhi, 18 जून . भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने Prime Minister Narendra Modi और कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी के बीच मुलाकात को India की ऐतिहासिक जीत करार दिया है.

उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें दोनों देशों के बीच हाई कमिश्नर की बहाली और वीजा सेवाओं को फिर से शुरू करना शामिल है. यह पिछले 30 सालों में India की सबसे बड़ी कूटनीतिक सफलता है. यह मुलाकात दर्शाती है कि आज India वैश्विक मंच पर कितना मजबूत हो चुका है. India अब यह तय करता है कि उसे दुनिया के किन देशों के साथ बातचीत करनी है और किनके साथ नहीं.

उन्होंने पीएम मोदी की ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि कनाडा के Prime Minister ने खुद उन्हें आमंत्रित किया, जो India की बढ़ती वैश्विक हैसियत को दर्शाता है. आज India आर्थिक और राष्ट्रीय ताकत के मामले में दुनिया में तीसरे-चौथे स्थान पर है. पीएम मोदी ने भारतीयों के सम्मान को सर्वोच्च रखा और देश को राजनीति से ऊपर प्राथमिकता दी. पीएम मोदी के लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में. यह फैसला खास तौर पर कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है.

उन्होंने कहा कि यह कदम India की संप्रभुता और सम्मान की रक्षा करता है, क्योंकि अब कनाडा India के फैसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस उपलब्धि के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह न केवल India में रहने वाले लोगों के लिए, बल्कि दुनिया भर में बसे भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है. यह मुलाकात India के वैश्विक नेतृत्व और ताकत को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

एसएचके/एएस