पीएम मोदी का संकल्प भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है: जयवीर सिंह

Lucknow, 10 सितंबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री जयवीर सिंह ने यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के उस बयान पर तीखा पलटवार किया, जिसमें राय ने कहा था कि पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान विरोध किया जाएगा. जयवीर सिंह ने कहा कि मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India तेजी से विकास कर रहा है और पीएम मोदी ने 2047 तक India को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है.

से बातचीत में उत्तर प्रदेश Government के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विरोध करना उचित नहीं है. उनके अनुसार, मुद्दों, समाज के कल्याण और राष्ट्रहित पर चर्चा होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमारा प्रदेश और देश कैसे आगे बढ़े. पीएम मोदी का संकल्प है कि India को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है. इस लक्ष्य में विपक्ष और सत्तापक्ष की भूमिका के साथ-साथ आम जनता का योगदान क्या हो सकता है, इस पर सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन यह एक दायरे के भीतर होना चाहिए. उन्होंने लोकतंत्र की खूबसूरती का जिक्र करते हुए कहा कि बेवजह का विरोध नहीं करना चाहिए.

भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा से भाजपा पूरी तरह बौखलाई हुई है. भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करवाया है. जब पीएम मोदी बनारस आएंगे, हमारे कार्यकर्ता उनका जोरदार विरोध करेंगे.

बता दें कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Wednesday को Lucknow एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उनका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे रायबरेली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान योगी Government में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनका विरोध किया.

उनके कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारे लगाए. जिस रास्ते से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का काफिला जा रहा था, वहां मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ राहुल गांधी का विरोध किया और नारे लगाए. वह थोड़ी देर बाद वहीं धरने पर बैठ गए. विरोध-प्रदर्शन के चलते राहुल गांधी का काफिला करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया.

डीकेएम/