गुमला, 10 नवंबर . पीएम मोदी रविवार को झारखंड के गुमला में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली से पहले जनसभा स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए पहुंचे लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है.
पीएम मोदी को सुनने पहुंचे शिव नारायण साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री की देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रियता है. आज उनकी यहां होने वाली रैली इसी बात का परिणाम है. मैं पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्साहित हूं. हमें उम्मीद है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड में पांच साल तक सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है.
वहीं, हितेश सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार झारखंड में सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी. अगर इस सरकार के कार्यकाल की बात करें तो इस क्षेत्र में अभी तक विकास नहीं हो पाया है. इस समय झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है.
ज्योति कुमारी ने कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि पिछली बार विकास कार्य भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया था, लेकिन अब यहां की जनता बेहाल है और वह बदलाव चाहती है. लोगों को उम्मीद है कि इस बार भाजपा की सरकार झारखंड में बनेगी.
भाजपा समर्थक संजय प्रसाद ने बताया कि इस बार यहां भाजपा की सरकार बनेगी और गुमला की सीट पर भी पार्टी की जीत होगी. युवा, महिला और बुजुर्ग हर कोई इस समय भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.
–
एफएम/एएस