हरियाणा में पीएम मोदी की नीतियों की जीत, नकारात्मक राजनीति को जनता ने नकारा : राधा मोहन अग्रवाल

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर . हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों को भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधा मोहन अग्रवाल ने पीएम मोदी की नीतियों की जीत बताया है.

उन्होंने कहा कि, चुनावी राज्यों में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी. अगर ऐसा होता तो हम चुनाव नहीं जीतते. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों और विकास की जीत है. जिस प्रकार की नकारात्मक राजनीति राहुल गांधी कर रहे थे, उसको जनता ने खारिज कर दिया है. वो देश को तोड़ने और जातियों को लड़ाने का काम कर रहे थे. विदेश में जाकर के भारत को बदनाम करने का काम कर रहे थे. वो हिंदुत्व को और भगवान श्रीराम को गालियां देने का काम कर रहे थे. एक समाज विशेष को खुश करने में लगे हुए थे. आज जनता ने वोट की चोट के जरिए राहुल गांधी को जवाब देने का काम किया है. भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत के लिए हम हरियाणा और जम्मू कश्मीर की जनता का आभार जताते हैं.

उन्होंने आरक्षण, संविधान का मुद्दा उठाने के साथ जातियों को लेकर जो नैरेटिव खड़ा किया, उसे जनता ने नकार दिया है. अगर जनता उनकी बात को ही मान रही होती, तो हमें तीसरी बार हरियाणा में सरकार का बनाने का मौका नहीं देती. एक के बाद एक कांग्रेस पार्टी की हार इस बात को दिखाता है कि जनता का भरोसा वो खो चुकी है. हरियाणा के चुनाव में भी राहुल गांधी ने जातिवाद का गंदा खेल खेला. मुझे लगता है कि उसका जवाब उन्हें मिल गया. अगर वो अब भी नहीं संभले, तो कांग्रेस पार्टी की लुटिया ही डूब जाएगी. जो कुछ बचा है, वह भी चला जाएगा.

पूरी दुनिया और पूरी अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने देखा है कि जम्मू कश्मीर का चुनाव कितना पारदर्शी और स्वतंत्र तरीके से हुआ. हमारी सरकार और चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराया. वहां जीत गए तो लोकतंत्र जिंदा हो गया और हरियाणा में उनकी नकारात्मक राजनीति हार गई, तो वहां लोकतंत्र मर गया. जनता ऐसे लोगों को देख रही है और समय आने पर जवाब भी देगी. उनके सोचने के तौर तरीके पर जनता हंस रही है.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में वो ऐसे दल के साथ चुनाव जीते हैं, जिसने अनुच्छेद 370 की बहाली का ऐलान किया था. जिसने यह घोषणा की क‍ि अगर हम सत्ता में आएंगे तो अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे. 1953 की पहले की स्थिति ला देंगे. एक देश में दो विधान, दो प्रधान व दो झंडे हो जाएंगे. वह एक ऐसी पार्टी के साथ साझेदार हैं, जिसका घोषणा पत्र ही राष्ट्र विरोधी है.

उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है कि हम कुर्सी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और राष्ट्र का नुकसान भी कर सकते हैं. कांग्रेस छह सीट जीतकर आई है. जो सरकार वहां पर बनने जा रही है, उसमें कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही है, लेक‍िन कांग्रेसी खुश हैं.बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली कहावत कांग्रेस पर फिट बैठती है.

एकेएस/