नई दिल्ली, 2 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024 की शुरुआत की. पीएम मोदी मिस्ड कॉल देकर पहले सदस्य बनें. मिस्ड कॉल करने के बाद पीएम मोदी के पास भाजपा की तरफ से एसएमएस आया, जिसमें उन्होंने अपना डिटेल भरा और इसी के साथ वह भाजपा के पहले सदस्य बन गए. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है.
जिसमें नरेंद्र मोदी एक रक्तदान अभियान के तहत ब्लड डोनेट कर रहे हैं. पीएम मोदी की ये फोटो उस वक्त की है, जब वह भाजपा के सिर्फ कार्यकर्ता थे. खास बात ये है कि फोटो ऐसे वक्त में वायरल हो रही है, जब सोमवार को ही पीएम मोदी ने भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.
मोदी आर्काइव नाम के सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से ये फोटो शेयर की गई है. इस पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है, “पहले दिन से ही उदाहरण प्रस्तुत करना. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान के लिए भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी अपनी आस्तीन समेटते हुए.”
अगर पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने एक साधारण से कार्यकर्ता के रूप में जीवन शुरू किया और भाजपा के लिए सबसे भरोसेमंद चेहरा बन गए. जिनका नाम ही पार्टी को चुनावी सफलता दिलाने के लिए काफी है. लेकिन, पीएम मोदी ने कभी भी अपनी व्यक्तिगत सफलता और जनता के बीच लोकप्रियता को खुद से नहीं जोड़ा. कई मौकों पर पीएम मोदी ने इसका सारा श्रेय भाजपा को दिया.
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के ‘राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024’ का शुभारंभ किया तो एक बार फिर उन्होंने अपने विचारों को साझा किया. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं, यह वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन है. यह सदस्यता अभियान सिर्फ एक रस्म नहीं है, यह हमारे परिवार का विस्तार है, यह संख्याओं का खेल नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने नंबर हासिल करते हैं. यह सदस्यता अभियान देश को मजबूत बनाने और सामर्थ्य बढ़ाने का अभियान है.
भाजपा ने इस अभियान को ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024’ का नाम दिया है. पीएम मोदी के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान एवं नित्यानंद राय और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद तावड़े एवं अरुण सिंह सहित कई अन्य नेता और हजारों की तादाद में कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे कई दिग्गज नेताओं के घर जाकर भाजपा नेता उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. मिस्ड कॉल अभियान के जरिए पार्टी का सदस्य बनाने के लिए भाजपा ने एक नंबर ‘8800002024’ जारी किया है.
–
एसके/एबीएम