New Delhi, 18 जून . Prime Minister Narendra Modi की मां हीराबेन की Wednesday को जन्म जयंती है. इस खास अवसर पर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘मोदी स्टोरी’ अकाउंट से एक मार्मिक वीडियो संदेश जारी किया गया, जिसमें Himachal Pradesh की एक महिला कलाकार अनु यादव ने एक वाकया साझा कर बताया कि पीएम मोदी का उनकी मां से कितना खास लगाव था.
Himachal Pradesh के शिमला की रहने वाली महिला कलाकार अनु यादव ने वीडियो में Prime Minister मोदी के साथ अपनी पुरानी खास याद साझा की. उन्होंने बताया, “एक बार पीएम मोदी का शिमला में कोई रोड शो था. इस दौरान मैंने और मेरे पति ने रोड शो में जाने का निर्णय किया. हम उन्हें कुछ गिफ्ट देना चाहते थे. कलाकार के तौर पर हम उन्हें कोई कलाकृति गिफ्ट करना चाहते थे. हमारे में मन में पीएम मोदी को गिफ्ट देने के लिए काफी कन्फ्यूजन था. हमने अंतिम निर्णय पीएम मोदी और उनकी मां का एक साथ पोर्ट्रेट गिफ्ट करने का फैसला किया.”
उन्होंने बताया, “हमने उनका पोर्ट्रेट बनाना शुरू किया, जिसे एक ही दिन में पूरा कर लिया था. हम गिफ्ट को लेकर पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुए, लेकिन एक नई चुनौती थी कि इतने ज्यादा प्रोटोकॉल के दौरान हम पीएम मोदी को यह गिफ्ट कैसे दें? मन में निराशा भी थी कि हम उन्हें गिफ्ट दे पाएंगे या नहीं? पता नहीं कब भविष्य में दोबारा ऐसा मौका मिलेगा?”
अनु ने बताया कि पीएम मोदी के रोड शो में हजारों लोग आए थे. सभी उन्हें चीयर कर रहे थे. हमारे पास उन्हें गिफ्ट देने को सिर्फ एक ही रास्ता बचा था कि उनके पोर्ट्रेट को दिखाते हुए लोगों की भीड़ में खड़े हो गए, ताकि अगर वह वहां जाएं तो उनकी नजर उस पर पड़े. उन्होंने बताया, “पहली बार पीएम मोदी की नजर पोर्ट्रेट पर नहीं पड़ी. जब हम दौड़ कर आगे गए तो उन्होंने इसे देखा. Prime Minister का उनकी मां के साथ जो कनेक्शन था, शायद उसी ने उन्हें रुकने पर मजबूर कर दिया. पीएम मोदी ने अपना काफिला रुकवाया और खुद सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए.”
उन्होंने बताया, “पीएम मोदी ने हमसे पोट्रेट लिया, हमसे बात की और आशीर्वाद दिया. उस पल को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. पीएम मोदी उस समय भावुक भी हो गए थे, खुश भी थे. बाद में काफी लोगों ने हमें बताया कि पीएम मोदी कभी किसी का गिफ्ट नहीं लेते, लेकिन यह ले गए. फिर हमने महसूस किया कि पीएम मोदी का अपनी मां के साथ कनेक्शन कितना गहरा है?”
वहीं, ‘एक्स’ पर ‘मोदी आर्काइव’ अकाउंट से भी पीएम मोदी की उनकी मां के साथ चार तस्वीरें साझा की गई हैं. दो तस्वीरों में हीराबेन पीएम मोदी को दुलारते हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि एक में पीएम मोदी को आशीर्वाद दे रही हैं. वहीं, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर हीराबेन के युवावस्था की है.
–
एससीएच/एकेजे