गुजरात: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी की सभा, डिप्टी सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

डेडियापाड़ा,, 14 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi Gujarat के डेडियापाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में Saturday को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उपChief Minister हर्ष संघवी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभा स्थल और रोड शो का निरीक्षण किया.

हर्ष संघवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर 27 जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

उपChief Minister हर्ष संघवी ने Prime Minister Narendra Modi के आगमन को राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा सम्मान है कि Saturday को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के पावन अवसर पर Prime Minister मोदी स्वयं Gujarat की इस ऐतिहासिक धरती पर पधारेंगे.

संघवी ने बताया कि 15 नवंबर की शाम को देश के विभिन्न हिस्सों से आदिवासी समुदायों के लोग इस महत्वपूर्ण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने याद दिलाया कि यही वह धरती है जहां से वर्ष 2003 में Prime Minister मोदी ने बच्चों के भविष्य को बदलने का संकल्प लेते हुए एक अनोखी यात्रा की शुरुआत की थी. इस अभियान के माध्यम से Gujarat के जनजातीय क्षेत्रों और छोटे गांवों से लेकर शहरों तक Governmentी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए नई आशा और अवसरों का उदय हुआ था.

उपChief Minister ने कहा कि इसी धरती से पीएम मोदी ने शिक्षा अभियान की नींव रखी, जिसके परिणामस्वरूप स्कूल ड्रॉपआउट दर में उल्लेखनीय कमी आई. गांवों में शिक्षा के प्रति नई चेतना फैली और माता-पिता में बच्चों को पढ़ाने की जागरूकता बढ़ी. उन्होंने उल्लेख किया कि इस अभियान ने Gujarat के संपूर्ण शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक रूप से बदल दिया है.

हर्ष संघवी ने उदाहरण देते हुए कहा कि डेडियापाड़ा में जिन बच्चों का स्कूल प्रवेश उत्सव पीएम मोदी ने स्वयं कराया था, वे आज डॉक्टर और इंजीनियर बनकर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के संकल्प, दृष्टि और कार्यों ने Gujarat के विकास की नींव मजबूत की है. राज्य के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मैं उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त करता हूं.

उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जयंती के इस पावन अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण है, और Prime Minister का यह दौरा आदिवासी समुदायों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव पर उपChief Minister हर्ष संघवी का कहना है, “देश भर में Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार भाजपा और एनडीए को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाता दिख रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक, देश के हर राज्य और हर कोने में पीएम मोदी की विकासोन्मुखी राजनीति ने एक नई दिशा दी है.

एएसएच/डीकेपी