भोपाल, 2 मार्च . मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू असंभव को संभव बना देता है.
उन्होंने अपनी वीरता, ज्ञान और उदारता के लिए जाने जाने वाले महान राजा विक्रमादित्य और प्रधानमंत्री मोदी के बीच समानताएं बताईं.
मोदी जादू के असंभव को संभव में बदलने का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने संसद द्वारा भारत न्याय संहिता विधेयक पारित किए जाने का हवाला दिया, जिसने भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए सदियों पुराने ब्रिटिश काल के कानूनों को बदल दिया.
मोहन यादव ने कहा, “हम कैसे कल्पना कर सकते हैं कि लोगों को न्याय मिलेगा, जब न्याय की देवी की आंखें ढकी होंगी? खुली आंखों से ही न्याय मिलेगा और यही कारण है कि पीएम मोदी भारत न्याय संहिता लेकर आए.”
यादव ने यह टिप्पणी उज्जैन में दो दिवसीय क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए की.
उन्होंने कहा, “एक अन्य उदाहरण अजीत डोभाल हैं, जिन्हें सेवाओं से सेवानिवृत्त होने के 10 साल बाद देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था. पीएम मोदी ने यह निर्णय लिया, क्योंकि वह भारत की सुरक्षा प्रणाली को सुरक्षित हाथों में देना चाहते थे.”
उन्होंने कहा, ”मैं यह लिखकर दे सकता हूं कि पीएम मोदी के मंत्री अपने कामों के लिए जाने जाएंगे.”
मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को बधाई दी, जिन्होंने उज्जैन में मल्टीलेयर आयोजन को संभव बनाया, जिसने भारी निवेश के साथ प्रदेश के विकास की दिशा तय की है.
उन्होंने कहा, ”मैं उन सभी व्यापारिक परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने दो दिवसीय क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन में भाग लिया और मध्य प्रदेश में निवेश कर रहे हैं.”
–
एसजीके/