पीएम मोदी का जीवन एक प्रचारक जैसा : देवेंद्र फडणवीस

नागपुर, 30 मार्च . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बीड की मस्जिद में हुए धमाके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर आगमन को लेकर अपनी बातें रखीं.

देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री के नागपुर आगमन पर कहा कि पीएम मोदी एक स्वयंसेवक हैं, वह प्रचारक भी रहे हैं और आज भी उनका जीवन एक प्रचारक जैसा ही है. इसलिए आज जब वह कार्यक्रम में आए और भाषण दिया, तो उनका वही अनुभव, वही अनुभूति, उनमें देखने को मिली. उन्होंने कहा, “हमें इस बात की खुशी है कि एक स्वयंसेवक के रूप में हम भी उस कार्यक्रम में उपस्थित हो सके.”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर पहुंचे. इस दौरान वह रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा शरीर परोपकार और सेवा के लिए ही है. जब सेवा संस्कार बन जाती है, तो यही साधना बन जाती है. यही साधना हर स्वयंसेवक की प्राणवायु होती है. यह सेवा संस्कार, यह साधना, यह प्राणवायु, पीढ़ी दर पीढ़ी हर स्वयंसेवक को तप और तपस्या के लिए प्रेरित करती है. उसे न थकने देती है और न ही रुकने देती है. हमारे संतों ने हमारी राष्ट्रीय चेतना को एक नई ऊर्जा दी. स्वामी विवेकानंद ने निराशा में डूब रहे समाज को झकझोरा और आशा का संचार किया. गुलामी के कालखंड में डॉक्टर साहब और गुरुजी ने नए विचार दिए. आज महान वटवृक्ष के रूप में आरएसएस दुनिया के सामने है. यह कोई साधारण वटवृक्ष नहीं, बल्कि देश की अमर संस्कृति का अक्षयवट है, जो निरंतर भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को ऊर्जा प्रदान कर रहा है.”

मस्जिद में हुए ब्लास्ट के संदर्भ में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हमें इस घटना की जानकारी मिली है. यह किसने किया है, हमें यह भी जानकारी मिल गई है. इस मामले में बाकी की जानकारी वहां के एसपी मीडिया को विस्तृत रूप से दे देंगे. बता दें कि आज महाराष्ट्र के बीड के अर्धमसाला गांव में एक मस्जिद के पास हुए संदिग्ध विस्फोट में दीवारें और फर्श क्षतिग्रस्त हो गए. जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं और दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की.

पीएसके/एकेजे