New Delhi, 19 अगस्त . केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Rajasthan के कोटा-बूंदी में एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1507 करोड़ रुपए है.
कोटा-बूंदी संसदीय सीट से सांसद और Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के लिए Prime Minister मोदी का आभार जताया है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास को स्वीकृति दी गई है. यह एयरपोर्ट न केवल पूरे हाड़ौती क्षेत्र, बल्कि Rajasthan और उत्तर India की कनेक्टिविटी को नई उड़ान देगा. इससे पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार के अनगिनत अवसर खुलेंगे. यह राज्य को हवाई यातायात और आर्थिक गतिविधियों का एक नया केंद्र बनाएगा. कोटा-बूंदी और समस्त Rajasthan वासियों को अनंत बधाई. Prime Minister मोदी का दिल से आभार.”
वहीं Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिलने पर पीएम मोदी का धन्यवाद कहा है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केंद्रीय कैबिनेट द्वारा Rajasthan में 1507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कोटा-बूंदी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दिए जाने पर Prime Minister मोदी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह हवाई अड्डा न केवल शिक्षा नगरी कोटा, बल्कि हाड़ौती अंचल सहित संपूर्ण Rajasthan के आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगा.”
Rajasthan Government ने ए-321 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने के उद्देश्य से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को 440.06 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की है.
Government के मुताबिक, शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों की प्रमुखता के कारण कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अनुमानित यातायात वृद्धि का समाधान करना है.
–
एकेएस/डीएससी