वीर सावरकर को पीएम मोदी की हस्तलिखित श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर छाई

नई दिल्ली, 26 फरवरी . स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की सोमवार को पुण्यतिथि है. आज पूरा देश वीर सावरकर को नमन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ”भारत स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा. उनका योगदान हमें देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है.”

इसी बीच पीएम मोदी का पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा वीर सावरकर को हस्तलिखित श्रद्धांजलि दी गई थी.

मोदी आकाईव एक्स हैंडल पर यह पोस्ट शेयर किया गया है. पीएम मोदी द्वारा भारत के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के लिए हाथ से लिखे मैसेज की कटिंग भी शेयर की गई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

यूजर्स इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस पोस्ट में लिखा है, ”सावरकर मात्र क्रांतिकारी नहीं थे. वो महान कवि, उच्चकोटि के साहित्यकार, विशेष विज्ञान बिष्ट, सौजन्यशील समाज सुधारक, उनकी वाणी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली थी. मार्सिले में जवानी में उछलते समंदर के लहरों पर कूदने वाले सहसवीर थे.”

बता दें कि 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के भांगूर में विनायक दामोदर का जन्म हुआ था. वह पहले ऐसे क्रांतिकारी रहे हैं, जिनको दो बार आजीवन कारावास की सजा दी गई थी. उन्हें कालापानी की सजा के तौर पर अंडमान की सेलुलर जेल में रखा गया था. 26 फरवरी 1966 में उनका निधन हो गया था.

एसके/एबीएम