नई दिल्ली, 19 जनवरी . दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले प्रचार जारी है. कृष्णा नगर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. अनिल गोयल ने रविवार को क्षेत्र में जाकर जनता से अपने समर्थन में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जो गारंटी है, वही गारंटी हमारी भी है.
भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिल गोयल ने से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस बार का चुनाव जनता ही लड़ रही है. मैं सिर्फ उनसे जाकर मुलाकात करता हूं, उन्होंने मुझे अपनी पलकों पर बैठाकर रखा है. मुझे लगता है कि जनता की सबसे बड़ी समस्या खराब सड़क, सीवर ब्लॉक और पानी है. इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करना होगा. जो मोदी सरकार की गारंटी है, वही गारंटी दिल्ली के लिए हमारी है. “
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार भी है. यहां जल बोर्ड में घोटाला हुआ, इसके अलावा शराब घोटाला भी एक मुद्दा है. हमारी पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. हमारा वादा है कि गरीब महिलाओं को 2500 रुपये देंगे. इसके अलावा लोगों को पांच रुपये में खाना भी देंगे.”
अनिल गोयल ने केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भी उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “केजरीवाल तो यह भी बोल सकते हैं कि उनका मर्डर होने वाला है. आप उनका पूरा राजनीतिक करियर देख लो, वह सिर्फ आरोप लगाते हैं, लेकिन जब सबूत मांगों तो नहीं दे पाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि अब केजरीवाल की विदाई का समय आ गया है, क्योंकि केंद्र और राज्य के बीच जब तक समन्वय नहीं होगा, तब तक दिल्ली में कोई काम ही नहीं हो सकता.”
बता दें कि भाजपा ने अनिल गोयल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने विकास बग्गा पर दांव चला है, जबकि कांग्रेस की ओर से गुरुतरण सिंह राजू चुनावी मैदान में है.
–
एफएम/