Mumbai , 14 जून . महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने ‘Mumbai राइजिंग-क्रिएटिंग एन इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी’ पहल के तहत पांच विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों को Mumbai और नवी Mumbai में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आधिकारिक तौर पर आशय पत्र (एलओआई) दिया है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम फडणवीस ने नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने देश के लिए नई शिक्षा नीति बनाई. अब दुनिया के लोग शिक्षा के लिए भारत आएंगे. इसका श्रेय पीएम मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जाता है. यह बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने एलओआई दिया और यह बहुत कम समय में हुआ, यानी सिर्फ एक महीने में यह काम हुआ. यह मोदी सरकार के काम करने का तरीका है. आज तमाम विश्वविद्यालयों को एलओआई मिल रहा है. यह बहुत अच्छी पहल है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं Mumbai में सभी पांच विश्वविद्यालयों का स्वागत करना चाहता हूं. यूजीसी ने पांच विश्वविद्यालयों को आशय पत्र दिया है. उनके परिसर महाराष्ट्र में बनाए जाएंगे. ये पांच विश्वविद्यालय एबरडीन विश्वविद्यालय, यॉर्क विश्वविद्यालय, इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय और आईईडी यूरोपीय डिजाइन संस्थान हैं. एनईपी ने वास्तव में हमारे भारत में शिक्षा के द्वार खोले हैं. हम हमेशा Mumbai और महाराष्ट्र को शिक्षा का केंद्र बनाना चाहते थे और हम भारत सरकार का आभार व्यक्त करते है कि हमें हर स्तर पर उनका सहयोग मिल रहा है. पिछले 20 वर्षों से हम अक्सर सुनते आ रहे हैं कि भारत जल्द ही न केवल भारतीय छात्रों को बल्कि दुनिया भर से आने वाले छात्रों को भी विश्व स्तरीय वैश्विक शिक्षा प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों की उपस्थिति का गवाह बनेगा. हालांकि लंबे समय तक यह केवल एक बातचीत ही रही लेकिन अब यह वास्तविकता है.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पेश की गई एनईपी 2020 के तहत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक शिक्षा के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए दरवाजे खुल गए हैं. परिणामस्वरूप, कई उच्च रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय अब भारत आ रहे हैं. मैं इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी और हमारे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करता हूं.”
अहमदावाद विमान हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी दुनिया का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि वे हमारे साथ मजबूती से खड़े हैं. साथ ही हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने एयर इंडिया की दुखद दुर्घटना में अपने लोगों को खो दिया.
–
एकेएस