भोपाल, 13 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे पर मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को कहा कि यह दौरा भारतीय सेना के अदम्य साहस और मनोबल को और मजबूत करने वाला है.
रामेश्वर शर्मा ने कहा, “देश की संप्रभुता की रक्षा करना हमारी सेना की नैतिक जिम्मेदारी है. जिस तरह हमारी सेना दुश्मन के इलाके में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करती है और उनके ठिकानों को मलबे में बदल देती है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. ऐसी बहादुर सेना के एयरबेस का दौरा करना अपने-आप में सम्मान की बात है, और प्रधानमंत्री का यह कदम जवानों के साहस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. हमारी सेना और सरकार मिलकर भारत को अभेद्य बनाएंगे. यह दौरा उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा न केवल सेना के प्रति सरकार के अटूट समर्थन को दर्शाता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि भारत आतंकवाद और बाहरी खतरों के खिलाफ अपनी नीति में पूरी तरह दृढ़ है. हमारी सेना ने बार-बार साबित किया है कि वह किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है. पीएम का दौरा जवानों को यह विश्वास दिलाता है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जब भी ऐसी बात होती है तो प्रधानमंत्री मोदी सेना के बीच रहते हैं और जब भी देश के बड़े पर्व होते हैं तो वह सेना के बीच रहते हैं.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के मित्रों से मेरी एक ही विनती है कि बेहतर होगा कि वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सही दिशा दिखाने पर ध्यान दें. हमें भारत के किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान आई चुनौतियों के अनुसार ही काम किया होगा. कांग्रेस से अपील है कि वह इस समय राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हितों का समर्थन करे.”
रामेश्वर शर्मा ने एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की आधुनिक सैन्य रणनीति और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है. हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए दुनिया को दिखा दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. देशवासियों से अपील है कि वे सेना के साथ एकजुटता दिखाएं.
–
एकेएस/एकेजे