‘आर्टिकल-370’ हटने के बाद पीएम मोदी के पहले दौरे से जम्मू-कश्मीर में विकास को मिली गति

नई दिल्ली, 7 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में 64 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

पीएम मोदी ने यहां से स्वदेश दर्शन योजना, देखो अपना देश, चलो इंडिया अभियान और वेड इन इंडिया योजना शुरू की.

आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी घाटी के दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने बताया कि आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं. इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है. इसके तहत भी जम्मू-कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज ‘देखो अपना देश’ पीपल च्वाइस अभियान भी लॉन्च किया गया है. यह एक अनूठा अभियान है. देश के लोग ऑनलाइन जाकर बताएंगे कि यहां घाटी में देखने वाली जैसी जगह कौन सी है. उसमें से जो लोगों की पसंद के अनुसार टॉप पर आएगा, उस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में सरकार विकसित करेगी. यह जनभागीदारी के निर्णय से होगा.

पीएम मोदी ने घाटी की जनता से आग्रह करते हुए कहा, “प्रवासी भारतीय जो दुनिया में रहते हैं, मेरा उनसे आग्रह है आप डॉलर, पाउंड लाओ ना लाओ. लेकिन, पांच भारतीय जो भारतीय नहीं हैं, उनको हिंदुस्तान देखने के लिए भेजो. इसलिए आज प्रवासी भारतीय को भारत आने के लिए प्रोत्साहित करना, उनके दोस्तों को प्रोत्साहित करना, इसलिए, ‘चलो इंडिया अभियान’ शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत चलो इंडिया वेबसाइट के द्वारा दूसरे देशों में रहने वाले लोगों को भारत आने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इन योजनाओं का बहुत बड़ा लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलेगा.”

पीएम मोदी ने कहा, “एक नए क्षेत्र के लिए आपको आह्वान करता हूं. जैसे फिल्म शूटिंग के लिए ये क्षेत्र पसंदीदा रहा है. अब मेरा दूसरा मिशन है वेड इन इंडिया, यानी शादी हिंदुस्तान में करो. हिंदुस्तान के बाहर शादी के लिए अरबों-डॉलर रुपया खर्च करके आते हैं, जी नहीं, अब वेड इन इंडिया. अब जम्मू-कश्मीर के लोग अब यहीं शादी करने का मन करें, यहां तीन-चार दिन बारात लेकर आएं. धूमधाम से खर्चा करें, यहां के लोगों को रोजी-रोटी मिलेगी. उस अभियान को भी मैं बल दे रहा हूं.”

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा, ”आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है. बंदिशों से ये आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है. दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया. आर्टिकल 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे. जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था. कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था.”

पीएम मोदी ने कहा, ”ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. यह वही जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था. इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौसला है.”

एसके/