पीएम मोदी का साइप्रस दौरा विदेशी कूटनीति के नजरिए से महत्वपूर्ण : प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 16 जून . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस पार्टी की ओर से आए उन बयानों पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें पीएम मोदी के साइप्रस दौरे को ‘इवेंट’ बताया गया था. BJP MP ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसका अस्तित्व लगभग खत्म होने की कगार पर है. पीएम मोदी का साइप्रस का दौरा विदेशी कूटनीति के नजरिए से महत्वपूर्ण है.

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने Monday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि India और साइप्रस के बीच पुरानी दोस्ती है. साइप्रस और तुर्की व तुर्की और Pakistan के बीच संबंधों के नजरिए से हमें इसे सावधानी से देखना चाहिए. हालांकि, विपक्ष केवल अपने Political लाभ पर ध्यान केंद्रित करता है और कुछ नहीं.

Ahmedabad विमान हादसे पर विपक्ष के आरोपों पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा विपक्ष सिर्फ आरोप लगाना जानता है. उनकी Political धार कुंद हो चुकी है और अब दूसरों पर आरोप लगाना ही उनका काम है. Ahmedabad की घटना निस्संदेह दुखद है और Government हर संभव प्रयास कर रही है. Prime Minister मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य Government भी पूरी मेहनत कर रही है. फिर भी अगर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल Government पर आरोप लगाना जारी रखते हैं, तो वे अप्रत्यक्ष रूप से अपने ही राज्य प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं, जो गलत है.

पुणे में पुल ढहने की घटना पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा ये सभी ऐसी घटनाएं हैं जिन्हें रोका नहीं जा सकता. कहीं न कहीं, किसी एक को पूरी तरह से दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हालांकि, अगर सिस्टम में कोई खामी है, तो घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद घटना के कारण स्पष्ट हो जाएंगे.

केदारनाथ प्लेन क्रैश मामले में जांच के आदेश दिए जाने पर BJP MP ने कहा कि यह दुखद घटना है. लेकिन, कहीं न कहीं इस तरह की घटनाओं को लेकर जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाती है. एक बार जांच हो जाए तो सारी तस्वीर साफ जाएगी.

डीकेएम/एएस