Ahmedabad, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने बिहार के गयाजी से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा बयान देते हुए कहा कि आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, India की मिसाइलें उन्हें ढूंढकर दफन कर देंगी. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि India अब आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा, बल्कि उसे जड़ से उखाड़ फेंकेगा.
इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने कहा, “पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा. पहले रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर बम की चेतावनियां आम थीं, लेकिन आज India बदल चुका है. मोदी Government की ‘नो टॉलरेंस’ और ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. चाहे जम्मू-कश्मीर हो या देश का कोई भी कोना, आतंकवाद को नेस्तनाबूद करना हमारा प्रण है.”
वहीं, कर्नाटक में एक अलग घटनाक्रम ने सियासी हलचल मचा दी है. कर्नाटक के उपChief Minister और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने Thursday को राज्य विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रार्थना गाकर सभी को हैरान कर दिया. इस घटना ने Political गलियारों में चर्चा को जन्म दे दिया है.
इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से डीके शिवकुमार कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं. उनका आरएसएस की प्रार्थना गाना शायद एक संकेत हो. आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि इसका क्या मतलब है.”
रोहन गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा, “अगर डीके शिवकुमार जैसे नेता आरएसएस की प्रार्थना गा रहे हैं, तो कांग्रेस के दरबारियों को इसका आकलन करना चाहिए. आरएसएस समाज के लिए क्या काम कर रहा है, यह सभी देख रहे हैं. देखते हैं, आगे क्या होता है?”
वहीं, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Prime Minister Narendra Modi के गयाजी में आयोजित कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि गयाजी में Prime Minister मोदी का भाषण पहले के उनके झंझारपुर में दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले भाषण की तरह प्रभावशाली था. पीएम मोदी ने बिहार के विकास और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर चर्चा करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया.
–
एकेएस/डीकेपी