अमेरिका की टैरिफ धमकियों पर पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश, ‘किसान के हितों से कभी समझौता नहीं’

New Delhi, 15 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने अमेरिकी टैरिफ की धमकी के बीच दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया कि वह किसानों की ढाल बनकर खड़े हैं और India उनके हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए Prime Minister ने कहा कि India के किसान, पशुपालक और मछुआरे हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं.

Prime Minister मोदी ने India के किसानों को एक भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निर्भरता से आत्मनिर्भरता तक राष्ट्र की यात्रा का आधार कहा है. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे औपनिवेशिक शासन ने देश को गरीब बना दिया था, लेकिन यह किसानों के अथक प्रयासों ने ही India के अन्न भंडार भरे और राष्ट्र की खाद्य संप्रभुता को सुरक्षित किया.

अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में Prime Minister ने कहा कि कृषि India के विकास की आधारशिला है. India आज दूध, दाल और जूट उत्पादन में विश्व में नंबर 1 है, जबकि चावल, गेहूं, कपास, फल और सब्जियों के उत्पादन में नंबर 2 स्थान पर है. India के कृषि निर्यात 4 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जो वैश्विक प्रतिस्पर्धा में देश की मजबूती को दर्शाता है.

उन्होंने घोषणा की, “किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए मोदी हमेशा सुरक्षा की दीवार के रूप में खड़े रहेंगे.”

Prime Minister मोदी ने किसान की ताकत की प्रशंसा की और कहा कि चाहे छोटे किसान, पशुपालक, या मछुआरे, सभी को कई विकास योजनाओं से लाभ हो रहा है. उन्होंने कहा, “पीएम किसान सम्मान निधि, वर्षा जल संचयन, सिंचाई परियोजनाएं, गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण और समय पर उर्वरक आपूर्ति जैसी पहलों ने मिलकर देशभर में किसानों का विश्वास बढ़ाया है.”

उन्होंने अपने संबोधन के इस हिस्से को एक संकल्प के साथ समाप्त किया. अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “India के किसानों, पशु-पालकों और मछुआरों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है. India अपने किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.”

पीएम Narendra Modi के इस भाषण को अमेरिका को एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने हाल ही में India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया. अमेरिका India के कृषि और डेयरी क्षेत्र में अपनी पहुंच बनाने की कोशिश के तहत ट्रेड डील पर आगे बढ़ना चाहता था. हालांकि, India ने इस डील से स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया. इससे बौखलाए अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. अमेरिका की इस टैरिफ धमकी के बावजूद India अभी भी अपने फैसले पर अडिग है.

डीसीएच/केआर