पीएम मोदी की सबसे बड़ी ताकत है उनका बेदाग चरित्र : परेश रावल

Mumbai , 30 जून . दिग्गज एक्टर और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम Narendra Modi की असली ताकत उनका अच्छा और बेदाग चरित्र है.

परेश रावल ने कहा कि उन्हें लगता है कि मोदी जी में सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी खूबियां हैं, जिन्हें लोग ‘आयरन मैन ऑफ इंडिया’ कहते हैं.

अपने पुराने अनुभव को याद करते हुए परेश रावल ने बताया कि एक समय ऐसा था जब Gujarat के ज्यादातर अखबार मोदी जी के खिलाफ लिख रहे थे, लेकिन लोग अखबारों की बातों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर रहे थे. उनका विश्वास Narendra Modi के साथ था.

परेश रावल ने कहा, “जब मेरी मुलाकात मोदी जी से हुई, तो मुझे एहसास हुआ कि वह सही इंसान हैं. तभी मैंने तय किया कि मैं 2007 के चुनाव में उनके लिए प्रचार करूंगा. मैंने दिल से बात की और लोगों को मेरी बात समझ में आई और उन्होंने हम पर भरोसा किया.”

‘ओएमजी – ओ माय गॉड’ फिल्म के एक्टर परेश रावल ने कहा कि एक नागरिक होने के नाते उनका फर्ज है कि वह ऐसे नेता का समर्थन करें, जो ईमानदार हो.

उन्होंने कहा, “मेरे लिए मोदी जी जैसे सही इंसान का साथ देना जरूरी है. उनकी सबसे बड़ी ताकत उनका अच्छा और बेदाग चरित्र है. मैं हमेशा कहता हूं कि अगर कोई मोदी जी को हराना चाहता है, तो उसे Narendra Modi जैसा ही कोई ईमानदार और मजबूत इंसान लाना होगा. उनके चरित्र की ताकत हर किसी के दिल को छूती है.”

परेश रावल ने Prime Minister मोदी की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की. उन्होंने कहा, “मुझे पूरी तरह भरोसा है कि मोदी जी में सरदार पटेल जैसी कई खूबियां हैं. वह समझदार और तेज हैं. वह सख्त कदम उठाने में हिचकिचाते नहीं हैं. भगवान ने उन्हें एक मजबूत और सच्चा चरित्र दिया है.”

पीके/जीकेटी