भुवनेश्वर, 24 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा दौरे पर होंगे. इस दौरान वो ‘उत्कर्ष ओडिशा : मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025’ में शामिल होंगे. इस कॉन्क्लेव में निवेश के अवसर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इस विषय पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी ने खास बात की.
पीएम मोदी के ओडिशा दौरे और ओडिशा : मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025 कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने तारीफ की. उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा, ओडिशा को 2036 तक विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने संकल्प लिया है, उनको पीएम मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है. ओडिशा को जल्द से जल्द विकसित करने की दिशा में पीएम मोदी काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, भारत के विकास से 10 साल पहले ओडिशा के विकास पूरा करने के पीएम मोदी के संकल्प को कोई नहीं रोक सकता है. कॉन्क्लेव में आने वाले हजारों पूंजी निवेशकों को ओडिशा में निवेश करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी के पांचवी बार ओडिशा दौरे को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, इस बार पीएम मोदी ओडिशा दौरे के दौरान पहले मंदिर जाएंगे, जहां पर उनका भव्य स्वागत होगा. उसके बाद जनता मैदान जाएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे और फिर चले जाएंगे.
इस कॉन्क्लेव के दौरान निवेशकों के साथ सरकार सामंजस्य बैठाएगी और लोक उद्योगों पर भी जोर देगी. महिला उद्यमियों को प्रेरित किया जाएगा. ओडिशा के सभी वर्गों का विकास होगा और अधिक से अधिक रोजगार पैदा होगा. इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ओडिशा सरकार क्रांतिकारी कदम उठा रही है. उन्होंने साफ किया कि पीएम मोदी ओडिशा दौरे के दौरान पार्टी दफ्तर नहीं जाएंगे.
–
एससीएच/