New Delhi, 5 जुलाई . पीएम Narendra Modi Saturday (भारतीय समयानुसार) को दो दिवसीय दौरे के लिए अर्जेंटीना पहुंचे. Prime Minister पांच जुलाई को अर्जेंटीना के President जेवियर मिलेई के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. दोनों देशों के बीच डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, स्पेस सेक्टर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा, पीएम भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की अर्जेंटीना के President जेवियर के साथ द्विपक्षीय बातचीत में रक्षा, ऊर्जा, कृषि, खनिज, व्यापार, आतंकवाद विरोध, खनिज और डिजिटल सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. Prime Minister अर्जेंटीना के व्यापार मंत्री, विदेश मंत्री और ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक करने के अलावा लिथियम और लिक्विड नेचुरल गैस की सप्लाई जैसे मुद्दों पर समझौता कर सकते हैं.
India की खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) ने पहले ही अर्जेंटीना के कैटामार्का प्रांत में लिथियम की खुदाई के अधिकार हासिल कर लिए हैं. ऐसे में अब इस क्षेत्र में नई घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है.
5 जुलाई को पीएम मोदी भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में हिस्सा लेने के अलावा महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. साल 2024 में भारत-अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय व्यापार 5.2 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. भारत, अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है.
अब तक दोनों देशों के बीच सोयाबीन तेल और कृषि उत्पादों पर व्यापार केंद्रित रहा है, लेकिन India आईटी, हेल्थटेक और फार्मा जैसे क्षेत्रों में भी निर्यात बढ़ाना चाहता है. वहीं, अर्जेंटीना India के तेजस लड़ाकू विमान जैसे रक्षा उत्पादों में रुचि दिखा रहा है.
पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आर्थिक और व्यापारिक हितों के विषयों पर चर्चा करेंगे. डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, स्पेस सेक्टर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और डीपीआई जैसे नए क्षेत्रों में India की प्रगति मूल्यवान विशेषज्ञता प्रदान कर सकती है. टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थकेयर सॉल्यूशन में India की विशेषज्ञता अर्जेंटीना के लिए मेडिकल सर्विस तक पहुंच बढ़ाने और समग्र गुणवत्ता और लागत प्रभावी स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार करने में भी एक प्रस्ताव है.
India और अर्जेंटीना शांतिपूर्ण न्यूक्लियर प्रोग्राम और एनर्जी में सहयोग पर भी जोर देते हैं. अर्जेंटीना India की न्यूक्लियर स्प्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) सदस्यता का समर्थन करता है.
अर्जेंटीना में करीब तीन हजार भारतीय प्रवासी हैं. पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. भारत-अर्जेंटीना जी20, जी77 और यूनाइटेड नेशन के सदस्य हैं.
अर्जेंटीना साल 2019 से India का रणनीतिक साझेदार है. दोनों देशों ने पिछले साल राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई थी. Prime Minister की अर्जेंटीना यात्रा महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, क्योंकि अर्जेंटीना इस समय बड़े आर्थिक सुधार की प्रक्रिया से गुजर रहा है, जो काफी हद तक उन सुधारों से मिलते-जुलते हैं जिनसे India पहले गुजर चुका है.
विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी. कुमारन के अनुसार Prime Minister मोदी इससे पहले साल 2018 में जी-20 बैठक के लिए अर्जेंटीना की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय Prime Minister की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी और इसलिए यह ऐतिहासिक है.
–
आरएसजी/केआर