पीएम मोदी का 11 साल का कार्यकाल सेवा और सुशासन का एक नया युग : कुंवर बृजेश सिंह

ग्रेटर नोएडा, 12 जून . भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 11 वर्ष पूरा होने पर गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश कुमार सिंह ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन वर्षों में देश ने सेवा और सुशासन का एक नया युग देखा है. जहां एक समय कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, वहीं आज मोदी सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंच रहा है.

समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 11 साल पूरे किए हैं. इस अवसर पर 10, 11 और 12 तारीख को देश के विभिन्न जिलों में प्रेस वार्ताओं का आयोजन हो रहा है. मैं भी इसी सिलसिले में आज गौतम बुद्ध नगर में हूं. देश के इन 11 वर्षों में सेवा और सुशासन की एक सशक्त यात्रा हुई है. यह वही भारत है जिसके बारे में पहले कहा जाता था कि यहां कुछ नहीं हो सकता, लेकिन आज इसी भारत में लोग विकसित राष्ट्र का सपना देख रहे हैं. Prime Minister मोदी का यह सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित देश बने और हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस की सरकार से मोदी सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि एक समय था जब भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन आज हमारी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाया है. गरीबों को मुफ्त अनाज योजना के तहत राशन मिल रहा है और कई अन्य योजनाएं भी ईमानदारी से लागू की गई हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि जब भी देश के आजादी के बाद के स्वर्णिम काल का इतिहास लिखा जाएगा, तो इन 11 वर्षों का विशेष उल्लेख जरूर किया जाएगा. यह कालखंड भारत के लिए ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी रहा है.

पीएसके/जीकेटी