पीएम मोदी ने यहूदी नववर्ष पर दी शुभकामनाएं

New Delhi, 22 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने यहूदी नववर्ष ‘रोश हशाना’ के अवसर पर इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल की जनता और पूरे विश्व यहूदी समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं.

Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “शना तोवा! मेरे मित्र Prime Minister नेतन्याहू, इजराइल के लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को रोश हशाना की हार्दिक शुभकामनाएं. सभी को शांति, आशा और अच्छे स्वास्थ्य से भरा नया साल मिले.”

वहीं, इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनियाभर के यहूदी समुदाय को एक भावनात्मक और आशावादी संदेश दिया. Monday को एक वीडियो जारी कर उन्होंने यहूदियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और यह भरोसा दिलाया कि इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा.

नेतन्याहू ने कहा, “मेरे प्रिय यहूदी भाइयों और बहनों और इजरायल के समर्थकों! मेरी पत्नी और मेरी ओर से और साथ ही इजरायल Government की ओर से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.”

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यहूदी नववर्ष शुरू हो रहा है, दुनिया के कई हिस्सों में यहूदियों के खिलाफ नफरत और विरोध बढ़ता जा रहा है. मैं हर यहूदी से कहना चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी हों, आप अकेले नहीं हैं. इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा.

नेतन्याहू ने आगे कहा कि नए वर्ष में इजरायल अपनी सुरक्षा को और मजबूत करेगा. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “आने वाले साल में हम मिलकर इजरायल की सुरक्षा को मजबूत करेंगे, अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे, समाज को संवारेंगे और यहूदी संस्कृति और मूल्यों को आगे ले जाएंगे.”

नेतन्याहू ने यह भी प्रार्थना की कि नए साल में इजरायल अपने सभी बंधकों को सकुशल घर वापस ला सके. साथ ही उन्होंने ‘यहूदी आत्मा की अटूट शक्ति’ को ज्यादा मजबूत करने और शांति के दायरे को बढ़ाने की भी कामना की.

अपने वीडियो संदेश के अंत में नेतन्याहू ने कहा, “यरूशलम से मैं दुनियाभर के हर यहूदी परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजता हूं. शना तोवा.”

वीकेयू/डीएससी