6 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे पीएम मोदी, मुखवा में करेंगे मां गंगा की आरती

नई दिल्ली, 5 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे, जहां वह मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसकी जानकारी बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी. इसके साथ पीएमओ ने पीएम मोदी के देवभूमि के दौरे का पूरा शेड्यूल भी बताया.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे. सबसे पहले वह सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी सुबह करीब 10:40 बजे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर, वह हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.

उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है. हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे सहित पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है.

इससे पहले पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्होंने सौराष्ट्र नगर स्थित प्राचीन श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. उन्होंने सोमनाथ मंदिर में मार्कण्डेय और ध्वज पूजा भी की थी.

इसके अलावा पीएम मोदी ने गुजरात के जामनगर में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया था. जहां पीएम मोदी शेरों की अलग-अलग प्रजातियों के साथ खेलते और दुलार करते दिखाई दिए थे.

एसके/एबीएम