नई दिल्ली, 28 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 मार्च को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “कृषि एवं ग्रामीण समृद्धि” पर बजट पश्चात वेबिनार में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.
वेबिनार का उद्देश्य हितधारकों को एक केंद्रित चर्चा में शामिल करना और 2025 की बजट घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति बनाना है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वेबिनार के रूप में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी, जिससे बजट में उल्लिखित दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा. इस वेबिनार का उद्देश्य निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों सहित प्रमुख हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है.
वेबिनार शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू होने वाला है और इसमें सात से आठ वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे मुख्य भाषण देंगे और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लंच के उपरांत दोपहर बाद 3:30 बजे अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
–
एकेएस/एकेजे