![]()
कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi Tuesday को (आज) गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होंगे. उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं.
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले Prime Minister Narendra Modi ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पंचजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi के आने से पहले कार्यक्रम में पहुंचे लोग काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि Prime Minister Narendra Modi यहां पर आ रहे हैं, यह एक ऐतिहासिक दिन है. वह हमारे गुरु पर्व के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत के दिवस पर वह यहां पर आ रहे हैं. हमें काफी अच्छा लग रहा है. Prime Minister Narendra Modi सभी धर्म का सम्मान करते हैं. अमीर, गरीब, उच्च, नीच किसी में भेदभाव नहीं करते हैं.
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सौरभ चौधरी ने से कहा कि यहां बहुत बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. ये सौभाग्य की बात है कि कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर फिर से Prime Minister Narendra Modi आ रहे हैं. मेरा मानना है कि इतना बड़ा समागम कुरुक्षेत्र में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर डाक टिकट और सिक्का जारी करना प्रेरणा स्रोत वाला कदम है.
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह बहुत बड़ा संदेश लेकर आया है. इस दौरान Prime Minister मोदी लगभग 300 करोड़ रुपए से बने अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगे और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही एक स्मारक को भी देख सकते हैं.
प्रीतम सिंह ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि गीता जयंती के अवसर और श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर Prime Minister Narendra Modi कुरुक्षेत्र आ रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में सिख समाज और गुरु परंपरा के लिए बहुत काम किया है. यह हम सबके लिए गौरव की बात है.
गौरव गुप्ता ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है को पाञ्चजन्य चौंक का उद्घाटन हो रहा है. जिस तरह Prime Minister Narendra Modi काम कर रहे उससे सिख एकता मजबूत होते दिख रही है. हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि पीएम मोदी कुरुक्षेत्र आ रहे है.
–
एसएके/डीएससी