पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

रियो डी जेनेरियो, 6 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं. इस दौरान वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और एक राजकीय यात्रा भी करेंगे.

Saturday शाम (स्थानीय समय) गैलेओ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर Prime Minister मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. Prime Minister का यह दौरा ब्राजील के President लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर हुआ.

यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है.

social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Prime Minister मोदी ने कहा, “ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा और बाद में President लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर उनकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के सार्थक दौर की उम्मीद है.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “ब्रिक्स साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! Prime Minister Narendra Modi 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे.”

पीएम मोदी अर्जेंटीना से यहां पहुंचे, जहां उन्होंने President जेवियर माइली के साथ व्यापक बातचीत की और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज, दवा, ऊर्जा और खनन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.

अपनी यात्रा के दौरान, Prime Minister मोदी 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, उसके बाद एक राजकीय यात्रा करेंगे, जिसके लिए वे ब्रासीलिया जाएंगे. यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय Prime Minister द्वारा देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी.

शिखर सम्मेलन के दौरान Prime Minister द्वारा कई द्विपक्षीय बैठकें भी करने की संभावना है.

ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान Prime Minister मोदी ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे President लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में Prime Minister मोदी ने कहा था कि ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य के रूप में India उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए इस समूह को एक महत्वपूर्ण मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

पीएसके