गुजरात में ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से मिलेंगे पीएम मोदी

गांधीनगर, 15 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के बाद रविवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे. सोमवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में उनके कई कार्यक्रम हैं. वह ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने गुजरात दौरे को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “झारखंड में यादगार कार्यक्रमों के बाद थोड़ी देर पहले अहमदाबाद पहुंचा. कल 16 सितंबर को गांधीनगर और अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा.”

उन्होंने आगे लिखा, “सुबह प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करूंगा और उसके बाद महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो में हिस्सा लूंगा. दोपहर के समय आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इन परियोजनाओं में ऊर्जा, सड़क, आवास और बहुत कुछ शामिल है.”

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान का शंखनाद किया था. रविवार को प्रधानमंत्री झारखंड में थे. वहां उन्होंने विकास की कई परियोजना का शिलान्यास किया. झारखंड में भी अक्टूबर नवंबर में चुनाव होने हैं.

पीएम ने झारखंड की राजधानी रांची से एक वर्चुअल कार्यक्रम में छह ‘वंदे भारत’ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. साथ ही कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए यहां पीएम आवास योजना की महिला लाभार्थी भारी संख्या में पहुंची थीं.

प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की बात करें तो 16 सितंबर को सुबह करीब 9.45 बजे गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इसके बाद सुबह करीब 10.30 बजे वह महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन करेंगे.

दोपहर करीब 1.45 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और सेक्शन-1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

एससीएच/एकेजे