पीएम मोदी झारखंड में 4 नवंबर को गढ़वा और चाईबासा में करेंगे चुनावी रैलियां

रांची, 30 अक्टूबर . विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आएंगे. वह राज्य के गढ़वा और चाईबासा जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को आएंगे. उनकी तीन चुनावी सभाएं होंगी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दी.

उन्होंने बताया कि अमित शाह की सभाएं पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और चतरा जिले के सिमरिया में आयोजित होंगी. दीपावली के तुरंत बाद भाजपा के कई अन्य नेता और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार करने झारखंड पहुंचेंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही झारखंड चुनाव के लिए अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी कर देगी. इसमें झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए पार्टी अपना व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगी.

उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड में पूर्व की भाजपा सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए जितनी योजनाएं शुरू की थी, उसे हेमंत सोरेन की सरकार ने बंद कर दिया था. रघुवर दास के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने मात्र एक रुपए के शुल्क पर महिलाओं के नाम 50 लाख की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की योजना लागू की थी. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही थीं. हेमंत सोरेन बताएं कि इस योजना को सरकार बनते ही क्यों बंद कर दिया?

उन्होंने कहा कि पांच साल तक उन्होंने महिलाओं की चिंता नहीं की और जब चुनाव आया तो ‘मंईयां’ योजना लाकर उन्हें झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों को हर साल पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती थी. इस सरकार ने उसे भी बंद कर दिया. ऐसी जनविरोधी सरकार को इस बार जनता सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है.

एसएनसी/एबीएम